नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने बुधवार देर रात दक्षिण अमेरिकी बाजारों में 2022 Creta facelift (2022 क्रेटा फेसलिफ्ट) एसयूवी लॉन्च कर दी है। क्रेटा एसयूवी को सेकंड जेनरेशन अवतार में ब्राजील और अर्जेंटीना में उतारा गया है। एसयूवी में डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिहाज से कई अपडेट्स मिले हैं।
सेफ्टी फीचर्स: सबसे बड़ा अपडेट एसयूवी की सेफ्टी फीचर्स में देखने को मिला है। ह्यूंदै ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर अपना ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग कैमरा डिस्प्ले पेश किया है। यह सिस्टम ड्राइवर को किसी भी आने वाले वाहन के लिए सतर्क करता है। इसके अलावा, सिस्टम उन परिस्थितियों में भी काम करता है जब साइकिल चालक, पैदल यात्री या अन्य वाहन के आगे होते हैं और ड्राइवरों की मदद के बिना टकराव को रोकने के लिए ऑटोनॉमस ब्रेकिंग लगा देता है।
इंजन और पावर: 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी को पावरट्रेन के दो विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। पहले तीन वेरिएंट्स में 1.0-लीटर टर्बो GDI डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है, जो 120 hp का पावर और 171 Nm का अधिकतम टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। टॉप-ऑफ-द-लाइन अल्टीमेट वर्जन एक एस्पिरेटेड स्मार्टस्ट्रीम 2.0-लीटर इंजन के साथ आता है जो 167 hp का पावर देता है।
देखें वीडियो
ह्यूंदै ने 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट में ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, लेफ्ट कन्वर्जेंस डिटेक्शन नाम का एक फीचर भी शामिल किया है, अगर बाएं लेन के लिए शिफ्ट सिग्नल एक्टिव होता है, तो विपरीत दिशा में साथ वाली लेन से आने वाले वाहन के साथ जोखिम टकराव होने पर अलर्ट करता है। यदि यह जोखिम जारी रहता है, तो ब्रेक अपने आप लागू हो जाते हैं।
लुक और डिजाइन:जहां तक डिजाइन में हुए बदलाव की बात है, तो 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट, चार ट्रिम्स के साथ लॉन्च की गई, जिसमें हेक्सागोनल फॉर्मेट में ब्राजील के लिए एक विशेष फ्रंट ग्रिल दिया गया है। वेरिएंट्स के आधार पर, यह हॉरिजंटल बार्स या “कैस्केड” एलिमेंट्स के साथ आ सकता है, जिसे सिल्वर या क्रोम में बनाया गया है। एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) भी सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध हैं। हालांकि एलईडी हेडलैम्प और फ्लैशलाइट सिर्फ टॉप-स्पेक ट्रिम में उपलब्ध है।
फीचर्स: भारतीय बाजारों में पहले से उपलब्ध मॉडल की तुलना में एसयूवी के इंटीरियर में कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और नॉर्मल, स्मार्ट, इको और स्पोर्ट विकल्पों के साथ स्टीयरिंग-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर मिलता है। एसयूवी में अलॉय व्हील्स 16-इंच, 17-इंच या 18-इंच के साइज के ऑप्शन के साथ पेश की गई है। हालांकि डायमंड कट डिजाइन को सिर्फ 17-इंच और 18-इंच के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।
भारत में कब आएगी
भारतीय बाजार में ह्यूंदै क्रेटा को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इसे भारतीय ग्राहकों का खूब प्यार मिला और यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी बनी हुई है। बीते साल कंपनी ने न्यू जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन के भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन इस लोकप्रिय एसयूवी को कंपनी भारत में अलगे साल नए अवतार में उतार सकती है।
ये भी पढ़ें…