दिल्ली सर्राफा/ चांदी में भारी गिरावट, सोना भी फिसला

0
366

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 42 रुपये की गिरावट के साथ 45,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 505 रुपये की गिरावट के साथ 61,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 61,974 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.50 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही।

सोना वायदा : कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 50 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

इसमें 12,708 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज होने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,777.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

चांदी वायदा :कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 573 रुपये की गिरावट के साथ 62,665 रुपये प्रति किलो रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 573 रुपये यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,665 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,631 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.49 डालर प्रति औंस रह गया।