सभी व्यापारी कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना करें

0
319

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। इसलिए सभी व्यापारी कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना करें। कोचिंग व स्कूल शीघ्र खुलने वाले हैं और धीरे-धीरे व्यापार भी पटरी पर आ रहा है।

वे छावनी व्यापार संगठन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र में कोरोना की प्रथम लहर के तहत कई महीनों तक कर्फ्यू रहा। जिसके चलते यहां के व्यापार संघों द्वारा महीनों तक किचन चलाकर जरूरतमंदों को राशन एवं भोजन का वितरण कर समाज सेवा की मिसाल पेश की है।

छावनी व्यापार संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि समारोह में छावनी पुलिस चौकी के प्रभारी कप्तान सिंह एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एंव अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर छावनी व्यापार संगठन के सचिव शहजाद भाई, कोषाध्यक्ष दीपक, श्याम गुर्जर, पूनमचन्द अग्रवाल, विनोद जैन, कैलाश नेमीनाणी, खुशाल जैन सहित कई व्यापारी मौजूद थे ।