दिल्ली बाजार/ सोयाबीन के भाव टूटे, मूंगफली में सुधार

0
449

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में कारोबार के मिले जुले रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को मांग कमजोर रहने से सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन में गिरावट दर्ज हुई जबकि बिनौला के मुकाबले भाव कम रहने से मूंगफली की मांग बढ़ गई। बाकी तेलों के भाव पूर्ववत रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.9 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.50 प्रतिशत की गिरावट रही। उन्होंने कहा कि ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से सोयाबीन तिलहन और सोयाबीन लूज में गिरावट रही वहीं सोयाबीन दिल्ली और सोयाबीन डीगम के भाव मांग जारी रहने से मजबूती में रहे।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर मूंगफली का भाव बिनौला तेल से अधिक रहता है। लेकिन कारोबार के दौरान मूंगफली के मौजूदा भाव बिनौला से नीचे होने से मूंगफली की मांग बढ़ गई जिससे इसके तेल तिलहन कीमतों में सुधार रहा। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट को देखते हुए सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार जानकारों का कहना है कि सहकारी संस्था हाफेड और नाफेड को अगली बुवाई के लिए सरसों दाने के बीज का इंतजाम करने के लिए बाजार भाव पर सरसों की खरीद कर इसका स्टॉक बना लेना चाहिये। जो कि आगामी त्यौहारों और जाड़े के मौसम में हरी सब्जियों के लिए बढ़ने वाली सरसों तेल की मांग को पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि सोयाबीन, मूंगफली जैसे तेलों की कमी को आयात से पूरा किया जा सकता है पर सरसों की फसल सिर्फ भारत में होती है। इसलिए इसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश भर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक लगभग दो लाख बोरी के मुकाबले घटकर 1.80 – 1.85 लाख बोरी रह गई है। सरकार को बाकी तेलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ सरसों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,800 – 7,850 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,495 – 6,640 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,275 – 2,405 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,490 -2,540 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,575 – 2,685 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,100 – 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,050 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,850 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,600 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 12,000 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,100 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,550 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 8,800 – 8,850, सोयाबीन लूज 8,600 – 8,650 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।