नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन Mi Mix 4 ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट फोन को नई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ शाओमी ने उतारा है जो डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा को छुपाकर रखता है, कंपनी ने इसे कैमरा अंडर पैनल नाम दिया है। अहम खूबियों की बात करें तो इस मी मिक्स 4 में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं। आइए आपको Mi Mix 4 की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Mi Mix 4 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) 10 बिट ट्रूकलर AMOLED स्क्रीन दी गई है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इतना ही नहीं, फोन में डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ सपोर्ट मिलेगा। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR55 रैम है और 512 जीबी तक (यूएफएस 3.1) स्टोरेज है।
कैमरा: फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी HMX कैमरा, साथ में 50x ज़ूम सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है जो कैमरा अंडर पैनल (CUP)टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी 400 पिक्सल प्रति इंच है।
कनेक्टिविटी: फोन में 5G, वाई-फाई 6, 4G LTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई पर काम करता है।
बैटरी: Xiaomi के इस दमदार फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 120 वॉट तक वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Mi Mix 4 price
फोन का Ceramic White, Ceramic Black और ऑल-न्यू Ceramic Grey कलर्स उतारे गए हैं। मी मिक्स 4 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4999 (लगभग 57,400 रुपये) तो वहीं 8 जीबी रैम औऱ 256 जीबी वेरिएंट का दाम CNY 5,299 (लगभग 60,800 रुपये) है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत CNY 5799 (लगभग 66,600 रुपये) है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6299 (लगभग 72,300 रुपये) तय की गई है।