Jee Main-2021: रिलायबल के 19 छात्रों को 99 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर

0
743

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन अप्रैल सेशन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इन परिणामों में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले रिलायबल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है।

रिलायबल इंस्टीट्यूट में फिजिक्स के एचओडी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल सेशन के परिणामों में संस्थान के 19 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर किए है। जिसमें सात्विक सिंघल ने 99.96, उज्ज्यन पाल ने 99.93 एवं मोनिल लोढ़ा ने 99.92 परसेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 9 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होने फिजिक्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं।

इससे पूर्व के दोनों सेशन में भी रिलायबल के विद्यार्थियों ने शानदार परिणाम दिए हैं। फरवरी सेशन में संस्थान के 7 विद्यार्थियों ने फिजिक्स, 12 विद्यार्थियों ने मैथ्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। जबकि कैमिस्ट्री में दो विद्यार्थियों ने 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं।

इसी प्रकार मार्च सेशन में 9 विद्यार्थियों ने फिजिक्स व मैथ्स में 7 विद्यार्थियों ने 100 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। जबकि कैमिस्ट्री में 2 विद्यार्थियों ने 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। जेईई मेन के अभी तक हुए तीनों सेशन के रिलायबल के कुल 44 विद्यार्थियों ने फिजिक्स व मैथ्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए है। जबकि कुल 281 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर किए हैं।