लिवाली के अभाव में रामगंजमंडी में धनिया के भाव स्थिर

0
464

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 1900 बोरी की रही। लिवाली के अभाव में धनिया के भाव स्थिर रहे। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

पुराना धनिया 5500/6300 धनिया बदामी 5600/6250 धनिया ईगल 6350/6900 स्कूटर धनिया 7000/7500 रगंदार क्वालिटी 8000/10000 रुपये प्रति क्विंटल। कलौजी 16700/19290 ईसबगोल 9700/10900 मेथी 5700/6550 अश्वगंधा 16000/32000 लहसुन 1200/5100 अजवाइन7000/11800 रुपये प्रति क्विंटल।

गेहू 1650/1850 मक्का पीली 1530/1640 मक्का सफेद1540/1660 ज्वार 2900/3700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 8600/9500 सरसों 6550/7100 तारामीरा 4500/5400 अलसी 7150/7500 रुपये प्रति क्विंटल। चना – 4200/4650 उड़द – 4700/6200 मसूर -5400/5760 रुपये प्रति क्विंटल।