कोटा मंडी/ NCDEX पर वायदा मंदा रहने से सरसों एवं चना गिरा

0
707

कोटा। एनसीडीएक्स पर वायदा कमजोर रहने से भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को सरसों 150 रुपये टूट कर 6200 से 7001 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। चना 50 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया। लहसुन 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 25 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन की आवक लगभग 5000 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल 1650 से 1761 गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1860 गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 1931 मक्का 1600 से 1750 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 1800 से 2200 धान (1509) 1800 से 2300 धान पूसा (1 )2300 से 2530 धान (1121) 2100 से 2601 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 7500 से 9700 सरसों 6200 से 7001 अलसी 6800 से 7600 तिल्ली 6500 से 7850 रुपये प्रति क्विंटल। जौ 1500 से 1800 ज्वार 1300 से 3000 मसूर 5000 से 5400 चना 4400 से 4661 चना गुलाबी 4200 से 4600 चना मौसमी 4200 से 4550 चना कांटा 4000 से 4450 उड़द 3000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया पुराना 4500 से 5800 धनिया नया बादामी 5800 से 6100 ईगल 6100 से 6400 रंगदार 6500 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 1600 से 8100 ग्वार 3000 से 3900 मैथी 5500 से 6500 कलौंजी 16000 से 19500 रुपये प्रति क्विंटल।