दिल्ली सर्राफा/ सोना- चांदी में गिरावट, जानिए आज के भाव

0
400

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोना और चांदी दोनों के भाव गिर गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 124 रुपये की गिरावट के साथ 46,917 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 18 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,473 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,491 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 124 रुपये की गिरावट आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,808 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 25.47 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

सोना वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:19 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 120.00 रुपये यानी 0.25 फीसद गिरकर 47881 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:21 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 34.00 रुपये यानी 0.05 फीसद गिरकर 67813 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 122.10 अंकों की उछाल के साथ 15,885.15 के स्तर पर बंद हुआ।