रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की आवक 3000 बोरी के करीब रही। कमजोर उठाव से धनिया 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका।
कारोबारियों के अनुसार बाजार शुरुआत में 50 से 100 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो नीलामी के अंत मे ज्यादातर मालो में समान तथा कुछ अच्छी क्वालिटी के मालो में 50 से 75 रुपये मन्दे रहे।
आज आवक कल से कुछ बढ़ी हुई नजर आई। लेवाल थोड़े कमजोर दिखाई दिए। परिणाम स्वरूप बाजार मंदी के साथ खुले लेकिन ज्यों-ज्यों नीलामी आगे बढ़ी बाजार रिकवर होता गया। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 6000 से 6300 रुपये, धनिया ईगल 6400 से 6850 रुपये, धनिया स्कूटर 7050 से 7400 रुपये, धनिया रंगदार 7700 से 8500 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8800 से 9600 रुपये, धनिया पुराना 5900 से 6550 रुपये प्रति क्विंटल।