कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर के चुनाव में सीएमए अशोक कुमार जैथलिया को चेयरमैन सीएमए तपेश माथुर वाईस चेयरमैन, सीएमए आकाश अग्रवाल सेक्रेटरी सीएमए सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ट्रेजरार सीएमए सत्यवान शर्मा स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर एवं सीएमए मुकुट बिहारी सोंखिया, सीएमए जय बंसल, सीएमए विनोद झालानी, सीएमए तितिक्षा जैन सदस्य निर्वाचित हुये। अजय कुमार काबरा स्टूडेंट मेंबर निर्वाचित हुए।
सीएमए आकाश अग्रवाल-चेयरमैन कोटा चैप्टर ने बताया की इंस्टीट्यूट द्वारा सीएमए कोर्स की दिसम्बर 2021 सेमेस्टर के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है।