शाओमी का 108MP कैमरे वाला फोन अब भारत में

0
1199

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी जल्द ही 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने जा रही है। इस बात के संकेत शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्विटर पोस्ट के जरिए भी दिए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में इमोजी के जरिए 108 लिखा हुआ है। इसे 108 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन से जोड़कर देखा जा रहा है।

भारत में इसे किस नाम से लाया जाएगा इस बारे में तो पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि यह चीन में इसी साल लॉन्च किया गया Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की लॉन्चिंग कोरोना लॉकडाउन के बाद की जा सकती है।

Xiaomi Mi 10 में पेंटा कैमरा
चीन में लॉन्च किए गए शाओमी Mi 10 का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका 108 मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर f/1.69 अपर्चर और 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में 20 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

फोन के अन्य फीचर्स
इस फोन में 6.47 इंच का फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। चीन में इस फोन के बेस वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,000 रुपये) और टॉप वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 47,000 रुपये) रखी गई थी।