सेंसेक्स 363 अंक की कमजोरी के साथ 31710 के स्तर पर और निफ्टी 89 अंक की कमजोरी के साथ 9827 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
नई दिल्ली । मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में सेंसेक्स 363 अंक टूट गया। यह बीते 8 महीने की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है।
बाजार में गिरावट की बड़ी वजह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शुमार दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयर में आई 14 फीसद की गिरावट थी। यह गिरावट सरकार की ओर से सिगरेट पर सेस में बढ़ोतरी की जाने की वजह से आई।
गौरतलब है कि आज सेंसेक्स 363 अंक की कमजोरी के साथ 31710 के स्तर पर और निफ्टी 89 अंक की कमजोरी के साथ 9827 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.52 फीसद और स्मॉलकैप (0.59 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
एफएमसीजी सेक्टर में मुनाफावसूली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी शेयर्स में मुनाफावसूली देखने को मिली है। इस सेक्टर में 6.73 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। फाइनेंशियल सर्विस (0.15 फीसद), मेटल (0.17 फीसद) और रियल्टी (1.02 फीसद) की गिरावट हुई है। वहीं, ऑटो, आईटी और फार्मा के शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है।
आईटीसी में 12.44 फीसद की गिरावट
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान में और 22 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी आईशर मोटर्स, एशियनपेंट, सनफार्मा, एचसीएलटेक और एक्सिस एक्सिस बैंक और सनफार्मा के शेयर्स है। वहीं, गिरावट आईटीसी, ऑरोफार्मा, रिलायंस, गेल और एनपीसीटी के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
एफएमसीजी शेयर्स में मुनावसूली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एफएमजीसी (5.50 फीसद) में भारी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बैंक (0.24 फीसद), ऑटो (0.08 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.15 फीसद), मेटल (0.15 फीसद), फार्मा (0.12 फीसद) और रियल्टी (0.43 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
आईटीसी टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 43 हरे निशान मे और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, अल्ट्रासीमेंट, वेदांता लिमिटेड, एचसीएल टेक और सिप्ला के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईटीसी, गेल, कोल इंडिया, येस बैंक और मारुति के शेयर्स में है।
By Surbhi Jain