नई दिल्ली। हुंडई इंडिया ने अपने पॉपुलर मॉडल वेन्यू, वरना और ग्रैंड i10 निओस को नए वेरिएंट में लॉन्च करने के साथ फीचर्स अपग्रेड भी किया है। यानी कि ग्राहकों को अब इन तीनों मॉडल में कुछ नए वैरिएंट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, 2025 मॉडल ढ़ेर सारे नए फीचर्स के साथ मिलेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
हुंडई वेन्यू
कंपनी ने हुंडई वेन्यू में कप्पा 1.2 l MPi पेट्रोल SX एक्जीक्यूटिव MT वेरिएंट को जोड़ा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये है। वहीं 2025 वेन्यू के दूसरे वैरिएंट्स में ग्राहकों को वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे अपग्रेड मिलेंगे।
हुंडई वरना
दूसरी ओर कंपनी ने हुंडई वरना को 1.5-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल S(O) DCT और 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल S IVT वैरिएंट में लॉन्च किया है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 15.27 रुपये और 13.62 रुपये है। दोनों वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स और ड्राइव मोड जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 1.5-लीटर MPi पेट्रोल S MT वेरिएंट में अब इलेक्ट्रिक सनरूफ भी जोड़ा गया है।
हुंडई ग्रैंड i10 Nios
जबकि हुंडई ग्रैंड i10 Nios में कंपनी ने MT और AMT ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल स्पोर्ट्स (O) वेरिएंट जोड़ा है जिसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे हाइलाइटिंग फीचर्स हैं। बता दें कि ग्रैंड i10 Nios की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपये है।