कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति द्वारा सम्मान, शपथ ग्रहण एवं भवन लोकार्पण समारोह 11 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे समिति के भवन 12 फार्म हाउस रामनगर स्टोन मंडी पर आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शांति धारीवाल विधायक होंगे। अध्यक्षता विधायक सन्दीप शर्मा करेंगे।
विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जेन, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष कोटा नगर निगम, कोटा व्यापार संघ,के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कोठारी होंगे। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल, पारस काला, घनश्याम गुप्ता, महेंद्र मित्तल, विजय केडिया और गणेश गुप्ता का भी सम्मान होगा।
कार्यक्रम के संयोजक ओम शर्मा एवं जम्बू कुमार जैन गुड़ वाले होंगे। समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी, महामंत्री मनोज जैन सेठी, उपाध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीनदयाल डागा एवम सहसचिव पण्डित अशोक शर्मा की शपथ के साथ ही शांति धारीवाल का सम्मान एवम समिति के भवन का लोकार्पण भी होगा।