29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद, 226 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा
Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों मंगलवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ने की वजह से अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और वैश्विक बाजारों में सुस्ती का घरेलू बाजारों पर असर पड़ा।
30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.30 प्रतिशत या फिर 1064.12 अंक की गिरावट के साथ 80,684.45 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.35 प्रतिशत या फिर 332.25 अंक की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ है।
बाजार की स्थिति कितनी खराब थी इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि आज सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सिर्फ आईटीसी के शेयर ही 0.19 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है।
सेंसेक्स की गिरावट में आज एचडीएफसी बैंक का रहा है। इसका इंडेक्स में योगदान 216 अंक का रहा। वहीं, रिलांयस का 134 अंक रहा है। भारती एयरटेल 116 अंक, टीसीएस का योगदान 81 अंक का रहा है।
शेयर की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, भारती एयरटेल भी 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। टीसीएस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई के डाटा के अनुसार 379 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 226 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। एनएसई के डाटा पर अगर देखें तो 123 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट और 61 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है
गिरावट को वजह
फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई। साथ ही निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 18 दिसंबर की बैठक से पहले ब्याज दरों में कटौती के संकेतों को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसकी वजह भी बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है।