नई दिल्ली। Samsung आजकल अपनी गैलेक्सी F सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy F42 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के अनुसार यह फोन भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर इस फोन की लॉन्च डेट के अलावा इसके कुछ खास फीचर्स और डिजाइन की भी जानकारी दी गई है।
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
माइक्रोसाइट के अनुसार सैमसंग के इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में कंपनी किस साइज का डिस्प्ले ऑफर करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 6.6 इंच के LCD पैनल के साथ आ सकता है।
मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट
सैमसंग गैलेक्सी F42 5G स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोन में कंपनी माइक्रो-एसडी कार्ड और साइड-माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर भी ऑफर करने वाली है।
मिलेगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। कम रोशनी में फोन से अच्छे फोटो लिए जा सकें इसके लिए इसमें नाइट मोड भी दिया गया है।
12 5G बैंड सपोर्ट और 5000mAh बैटरी
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में 12 5G बैंड सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड One UI पर काम करेगा।