64MP कैमरे के साथ iQOO Z5 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
240

नई दिल्ली। iQOO ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट- iQOO Z5 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 1899 युआन (करीब 21,660 रुपये) है। फोन को कंपनी ने चीन में प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में भी इस फोन को जल्द लॉन्च करेगी। फिलहाल आइए जानते हैं iQOO के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ LCD ऑफर कर रही है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। HDR10 सपोर्ट वाला यह फोन पतले बेजल्स और पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन VC लिक्विड कूलिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5G, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।