Tuesday, May 21, 2024
Home Blog Page 4563

सुप्रीम कोर्ट का झटका: टाटा और अदानी नहीं बढ़ा सकेंगे बिजली के दाम

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को टाटा पावर लिमिटेड और अदानी पावर लिमिटेड को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को रद्द करते हुए इन दोनों बिजली समूह की बिजली की दरें बढ़ाने से इनकार कर दिया है। न्यायाधीश पिनकी चंद्र घोष और रोहिंटन एफ नरीमन की पीठ में इलेक्ट्रीसिटी ट्रिब्यूनल के 2016 के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की गई।

ट्रिब्यूनल ने फैसले में कहा था कि कोयले की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि होना बिजली कंपनियों और वितरकों के बीच बिजली उत्पादन समझौते की एक अहम कड़ी है। टाटा और अदानी ने सुप्रीम कोर्ट में 2010 के इंडोनेशिया रेगुलेशन में बदलाव का हवाला भी दिया। दोनों कंपनियों ने कहा कि वह अपने इलेक्ट्रीसिटी प्लांट के लिए कोयला उसी देश से मंगाते है जिसके कारण बिजली के दामों में बढ़ोतरी होनी चाहिए।

कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि हम केवल वही लाभ दे सकते हैं जो भारतीय कानून से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टाटा पावर को 15 रुपये प्रति शेयर तक का झटका लग सकता है, जबकि अदानी पावर को 23 रुपये प्रति शेयर का नुकसान संभव है। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2013-16 के लिए 3300 करोड़ रुपये के राहत की मांग की थी। वहीं अदानी पावर ने वित्त वर्ष 2013-16 के लिए 3000 करोड़ रुपये के राहत की मांग की थी।

अब हर रविवार बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, मोदी के कहने पर लिया गया यह फैसला

0

सीआईपीडी के इस फैसले का पूरे देश में असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसके पेट्रोल पंप सिर्फ केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही है

नई दिल्ली। किसी दिन हड़ताल हो जाए और पेट्रोल पंप बंद रहे तो लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अब ऐसा कुछ होने जा रहा है जिसके चलते यह पेट्रोल पंप हर रविवार बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार कंसोरटियम ऑफ इंडियन पट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने 10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है।पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार को बंद रह सकते हैं। मिलेगा।ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने साफ किया कि सीआईपीडी के इस फैसले का पूरे देश में असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसके पेट्रोल पंप सिर्फ केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही है।

पेट्रोल पंप डीलर के संगठन कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोल डीलर्स (सीआईपीडी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईधन की कम खपत के आग्रह के बाद यह फैसला लिया है। संगठन के अध्यक्ष एडी सत्यनारायन ने कहा कि सीआईपीडी ने अपने सदस्यों से 14 मई 2017 से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की अपील की है।इस बीच इस निर्णय से खुद को अलग करते हुए ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा है कि दिल्ली समेत 21 राज्यों के पेट्रोल डीलर्स इसमें शामिल नहीं होंगे।

पेट्रो कंपनियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा पेट्रोल पंप मालिक ने 10 मई को ‘नो पर्चेस डे’ के रूप में मनाने की योजना में हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक द कंसोर्टियम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम डीलर (सीआईपीडी) ने ईंधन की खपत कम करने के लिए रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है।  सीआईपीडी के अध्यक्ष एडी सत्यनारायण के हवाले से बताया गया कि ईंधन की खपत कम करने के पीएम मोदी की अपील की तर्ज पर यह कदम उठाया जा रहा है।  सीआईपीडी  पेट्रोल पंप केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हैं।

लिहाजा सिर्फ इन्हीं राज्यों में इसका असर रहेगा यानी 14 मई से इन राज्यों में प्रत्येक रविवार को पेट्रोल और डीजल की नहीं मिलेगा।ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने साफ किया कि सीआईपीडी के इस फैसले का पूरे देश में असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसके पेट्रोल पंप सिर्फ केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही है।

रिलायंस जियो ने पेश किया नया धन धना धन ऑफर

मुंबई। समर सरप्राइज ऑफर को बंद करने के ट्राई के निर्देश के बाद रिलायंस जियो ने एक नया ऑफर प्‍लान शुरू किया है। धन धना धन नाम से जारी किए गए इस ऑफर का लाभ लेने के लिए जियो यूजर्स को 309 रुपए या फिर 509 रुपए से अपना नंबर रिचार्ज करना होगा।इसके बाद यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता रहेगा।

इस प्‍लान में अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल और जियो ऐप्‍स का अनलिमिटेड एक्‍सेस मिलेगा। मौजूदा प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए से रिचार्ज करना होगा, जिसके बाद उन्‍हें एक जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। वहीं 509 रुपए में रिचार्ज करने के बाद प्रत‍िदिन दो जीबी डेटा मिलेगा।जिन कस्‍टमर्स के पास जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं है या फिर जिन्‍होंने हाल ही में नया जियो कनेक्‍शन लिया है, उन्‍हें भी 309 तथा 509 रुपए के रिचार्ज के बाद यह सुविधा मिलेगी।

इसके लिए उन्‍हें क्रमश: 408 रुपए (रुपए 309+रुपए 99) और रुपए 608 (रुपए 509+रुपए 99) चुकाना पड़ेगा। इसमें 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप के लिए हैं।गौरतलब है कि रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए 15 अप्रैल तक की तारीख तय की गई थी। यानी 15 अप्रैल तक यदि आप नया कनेक्‍शन लेते हैं या फिर जियो प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो आपको धन धना धन ऑफर का फायदा मिलेगा।

 अब मोबाइल ऐप के जरिए निकाल सकेंगे पीएफ की राशि

नई  दिल्ली । नौकरीपेशा लोगों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही पीएफ को मोबाइल ऐप के जरिए निकाला जा सकेगा. इसके लिए ईपीएफओ अपने करीब 4 करोड़ सदस्यों के लिए ईपीएफ निकासी जैसे दावों का निपटान के लिए मोबाइल ऐप उमंग लेकर आ रहा है. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ईपीएफओ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करके ऑनलाइन दावा निपटान प्रक्रिया का विकास कर रहा है.
मंत्री ने यह भी कहा, एप्लीकेशन को नए दौर के अनुरूप यूनिफाइड मोबाइल ऐप ‘उमंग’ के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि दावा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सके. हालांकि इसके क्रियान्वयन की समयसीमा अभी तय नहीं हुई है. ईपीएफओ को भविष्य निधि की निकासी, पेंशन निर्धारण या पीड़ित परिवार द्वारा समूह बीमा प्राप्त करने के लिए करीब एक करोड़ आवेदन प्राप्त होते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ के देशभर स्थित 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ दिया गया है. अधिकारी के अनुसार यह सुविधा शुरू करने के लिये सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ना तकनीकी रूप से जरूरी है. मंत्री ने सदन में यह भी कहा कि ईपीएफओ ने अपनी तकनीक उन्नत बनाने और दिल्ली, गुरूग्राम और सिकंदराबाद स्थित अपने तीन केंद्रीय डाटा केंद्रों पर अत्याधुनिक
उपकरण स्थापित करने के लिये तकनीकी परामर्शदाता के रूप में सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) पुणे को जोड़ा है. एक अन्य सवाल के जवाब में दत्तात्रेय ने कहा कि 31 मार्च 2016 तक कुल 3.76 करोड़ सदस्य योगदान दे रहे थे. इसमें से 1.68 करोड़ के यूएएन को आधार से जोड़ दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- इससे पहले सेंट्रल पीएफ कमिश्नर ने कहा था कि ईपीएफओ ऑनलाइन क्लेम सेटल सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. ईपीएफओ का टारगेट मेंबर्स के ऑनलाइन अप्लाई करने के 3 घंटे के अंदर पीएम क्लेम सेटल करना है ।

नैफेड ने शुरू की चना और मसूर की खरीद, तुअर खरीद 7.40 लाख टन हुई    

0

कोटा। दलहन के बफर स्टॉक के लिए किसानों से रबी दलहन की खरीद शुरू हो चुकी है, सरकारी कंपनी नैफेड ने किसानों से चना और मसूर को खरीदना शुरू कर दिया है। नैफेड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल तक कंपनी ने लखनऊ और इंदौर से 30.52 टन मसूर की खरीद की है जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश की मंडियों से करीब 493 टन चना खरीदा गया है।

फिलहाल दोनो दलहन का बाजार भाव समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है और नैफेड किसानों से इनकी खरीद बाजार भाव पर ही कर रही है, अगर भाव समर्थन मूल्य से नीचे आएगा तो नैफेड समर्थन मूल्य पर खरीद करेगा। इस बीच खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले दलहन तुअर की खरीद भी नैफेड की तरफ से जारी है और ऐजेंसी ने 7 अप्रैल तक देशभर से करीब 7.40 लाख टन तुअर की खरीद कर ली है।

बफर स्टॉक के लिए किसानों से सरकार की तीन एजेंसियां यानि नैफेड, फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और SFAC दलहन की खरीद कर रही हैं और तीनों एजेंसियों में सबसे ज्यादा दलहन नैफेड ने ही खरीदा है। केंद्र सरकार ने 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक तैयार करने की योजना बनाई है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बफर स्टॉक आसानी से 20 लाख टन के पार जा सकता है। अबतक बफर स्टॉक में करीब 17 लाख टन दलहन हो चुका है।

Airtel और BSNL नोकिया की मदद से लाएंगे 5G नेटवर्क

नई दिल्ली।मोबाइल नेटवर्क सेवा में जियो की धमाकेदार एंट्री के बाद से बाकी कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को खुद से जोड़े रखना एक चुनौती बनी हुई है। ऐसे में एयरटेल और बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 5जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई रणनीति पर काम कर रहे हैं।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, मौजूदा नेटवर्क को 5G में बदलने के लिए एयरटेल और बीएसएनएल ने नोकिया के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। भारत में नोकिया के मार्केट हेड संजय मलिक का कहना है कि इस एमओयू का मकसद भारत में 5G की शुरुआत करना है। यह 5G नेटवर्क की तैयारी से अधिक का मामला है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में संभवतः 2019 से 2020 तक 5G तकनीक की कॉमर्शियल लॉन्चिंग होनी है। उन्होंने कहा कि भारत में 5G से जुड़े फील्ड-कंटेट और एप्लिकेशन की शुरुआत लगभग 2018 से होगी।
गौरतलब है कि नोकिया पहले से ही देश के नौ सर्किल में एयरटेल के लिए 4G नेटवर्क के उपकरणों की आपूर्ति कर रहा है। हाल ही में वह बीएसएनएल के विस्तार के आठवें चरण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी।मलिक ने बताया कि बीएसएनएल फिलहाल 5G नेटवर्क की आधारशिला रखने पर काम कर रहा है। कथिततौर पर भारत सरकार 3000 मेगाहर्टज से ऊपर के स्पेक्ट्रम बैंड्स की नीलामी की योजना बना रही है।
गौरतलब है कि 1 सितंबर 2016 को लॉचिंग के बाद से जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है। उसकी फ्री कॉलिंग और इंटरनेट डाटा की सुविधा के कारण ग्राहक तेजी से उसके साथ जुडे़ हैं, जो प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल समेत अन्य कंपनियों ने भी नए नए डाटा प्लान पेश किए हैं।

डिजिटल लेनदेन पर शुक्रवार से कैशबैक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार भीम एप और आधार के जरिए भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 14 अप्रैल से कैशबैक और रेफरल योजना शुरू करने जा रही है। अगर आप 20 से 25 लेनदेन सरकारी डिजिटल माध्यम से करेंगे, तो आपको करीब 150 रुपये का फायदा मिलेगा। जबकि 30 से 40 लेनदेन पर 250 रुपये तक मिल सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नागपुर में होने वाली डिजिधन मेला जनसभा में दोनों योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही भीम एप में ‘आधार  इनेबल पेमेंट सिस्टम’ यानी कि अंगूठा लगाकर भुगतान करने का ऐलान भी किया जाएगा।  रेफरल योजना के तहत आपके सुझाव पर मित्र या रिश्तेदार भीम एप से एक तय संख्या से अधिक लेनदेन करते हैं, तो आपको और उपयोगकर्ता को 30-30 रुपये के करीब अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

यह राशि भीम एप रेफर करने के बाद लेनदेन की तादाद के आधार पर मिलेगी। मोदी दोनों ही योजनाओं की शुरुआत भी डिजिटल तरीके से करेंगे। जनसभा में पीएम उन दो विजेताओं को एक करोड़ और पचास लाख का इनाम देंगे, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान घोषित लकी ग्राहक और व्यापारी योजना के तहत सरकारी डिजिटल माध्यम का प्रयोग किया।

फेसबुक पर विज्ञापन दाताओं के मामले में भारत सबसे तेजी से बढ़ता बाजार

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने बताया कि उसके प्लैटफॉर्म पर विज्ञापनदाताओं का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है। इस मामले में भारत उसके लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में फेसबुक पर विज्ञापन देने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है। इनमें तीन प्रमुख खंड ई-कॉमर्स, मनोरंजन और रिटेल क्षेत्र हैं। कंपनी ने कहा कि इन सक्रिय विज्ञापन देने वालों में से 75 प्रतिशत अमेरिका से बाहर के हैं।
फेसबुक ने कहा कि इस मामले में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में भारत, थाइलैंड, ब्राजील, मेक्सिको और आर्जेन्टीना हैं। साल दर साल वृद्धि के हिसाब से पांच शीर्ष देशों में अमेरिका, ब्राजील, थाइलैंड, मेक्सिको और ब्रिटेन हैं।

फ्लिपकार्ट को मिली इंटरनेट दुनिया की सबसे बड़ी फंडिंग, जुटाए 1.4 अरब डॉलर


बेंगलुरू। प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा कि टेनसेंट, ईबे, माइक्रोसॉफ्ट से 1.4 अरब डॉलर का वित्त जुटाने में सफल रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट के 10 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी फंडिंग है, साथ ही यह भारत के इंटरनेट क्षेत्र की भी सबसे बड़ी फंडिंग है। इस फंडिंग के बाद फ्लिपकार्ट की कीमत 11.6 अरब डॉलर हो गई है। 
इस निवेश से पहले फ्लिपकार्ट के निवेशकों में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, नैस्पर समूह, एस्सेल पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल शामिल थे। फ्लिपकार्ट के संस्थापकों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने एक बयान में कहा, ‘यह सौदा फ्लिपकार्ट के लिए एक मील का पत्थर है। यह सौदा कंपनी के प्रौद्योगिकी कौशल, अभिनव मानसिकता और पारंपरिक बाजारों में संभावनाओं को साबित करती है।

यह एक प्रचलित स्वीकृति है कि घरेलू तकनीक पारिस्थितिकी तंत्र वास्तव में संपन्न है और पूरे भारत में लोगों के दैनिक जीवन की वास्तविक समस्याओं को सुलझाने में सफल रहा है।’उन्होंने आगे कहा, ‘यह सौदा प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत में वाणिज्यिक परिवर्तन में तेजी लाने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है।’

गोल्ड ईटीएफ से निकासी जारी, 5446 करोड़ रुपए निवेशकों ने चार वर्षों में निकाले

नई दिल्ली। बीते चार साल से गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) को लेकर निवेशकों में मंदड़िया रुझान बना हुआ है। यही वजह है कि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भी उन्होंने गोल्ड लिंक्ड 14 ईटीएफ से 775 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके चलते गोल्ड फंडों के एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 16 फीसद की कमी आई।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से यह जानकारी दी गई है।

गोल्ड ईटीएफ ऐसे निवेश इंस्ट्रूमेंट हैं जो सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं। ये ईटीएफ सोने में निवेश करते हैं। लगातार चार वर्षों से गोल्ड ईटीएफ सेगमेंट में कारोबार सुस्त दिख रहा है। इस दौरान वर्ष 2013-14 में निवेशकों ने 2,293 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके अगले वर्ष उन्होंने ईटीएफ से 1,475 करोड़ रुपये निकाले।

वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 903 करोड़ रुपये रहा। अलबत्ता इन आंकड़ों से यह निकासी की रफ्तार में कमी आ रही है। लगातार निकासी से गोल्ड फंडों का एसेट बेस मार्च, 2017 में घटकर 5,480 करोड़ रुपये रह गया। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक इक्विटी में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। गोल्ड ईटीएफ स्कीमों की शुरुआत 2006-07 में हुई थी।