1 से 5 सितंबर तक सांकेतिक बंद रहेंगी राजस्थान की मंडियां

691

जयपुर/ कोटा । जयपुर में आयोजित राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की कार्यकारिणी सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंडी की समस्याओं के विरोध में राजस्थान की समस्त मंडियां सांकेतिक रूप 1 से 5 सितंबर तक बंद रहेंगी। इसमें कोटा की भामाशाहमंडी भी शामिल है।

संघ की मांग है कि केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली कृषि जिंस की खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाए। नाम परिवर्तन पर शुल्क के रूप में निर्धारित दर से राशि जमा कराने की व्यवस्था निरस्त की जाए।

हाडौती संभाग राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि इन समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर द्वारा राजस्थान की सभी मंडियों में 1 सितंबर से 5 सितंबर तक व्यापार बंद रखने का आह्वान किया है। इस दौरान रोज सुबह 11 बजे से मंडी में सामूहिक धरना दिया जाएगा ।