हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक की मजबूती के साथ 62,650 पर

67

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान पर खुला। फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ 62,650 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 80 उछलकर 18,570 के करीब पहुंच गया है।

बाजार को बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों की मजबूती से सहारा मिल रहा है। निफ्टी में हीरोमोटो कॉर्प का शेयर करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर OFS के ट्रिगर के कारण कोल इंडिया के शेयर कमजोर होते दिख रहे हैं।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले घरेलू बाजार में गुरुवार को चार दिनों की बढ़त के बाद बाजार में गिरावट आई थी। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 193 अंक फिसलकर 62,428 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।

रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत
शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 82.3200 रुपये के लेवल पर खुला। गुरुवार को यह 82.4050 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।