हरे निशान पर खुला बाजार, निफ्टी 104 अंक की बढ़त के साथ 17,500 के पार

138

मुंबई। शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सुबह 9:55 बजे बढ़त बनाने में सफल रहा है।  बीएसई सेंसेक्स 341.51 अंक की तेजी के साथ 59,476.43 अंक और निफ्टी 104.40 अंक की बढ़त के साथ 17,518.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। बता दें, बीएसई आज 59,033.77 पर और एनएसई में 17,421.90 पर ओपन हुआ था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स: सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्र बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस, विप्रो, एचयूएल, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले में खरीदारी देखी गई। वहीं, इन्फोसिस, टाइटन, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक गिरावट के साथ खुले हैं।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 673.84 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 59135.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नफ्टिी 181.45 अंक यानी 1.03 प्रतिशत का गोता लगाकर 17412.90 अंक पर आ गया। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दग्गिज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। इससे सप्ताहांत पर मिडकैप 22.02 अंक की बढ़त लेकर 24617.91 अंक और स्मॉलकैप 105.71 अंक की तेजी के साथ 27952.11 अंक पर रहा।

एक्सपर्ट की राय: बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह फरवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह बाजार की दिशा नर्धिारित करने में महंगाई के आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

दुनिया के बाजारों का हाल:एशिया के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार हरे निशान में, जबकि बैंकॉक और टोक्यो के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार शुक्रवार के सत्र में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।