स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से जीरा वायदा तेज

0
875

नयी दिल्ली। स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने तथा विदेशों से होने वाली पूछताछ के बढ़ने से बुधवार को वायदा कारोबार में जीरा 0.15 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 17,240 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के बाद स्टॉक कम होने से तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ।

एनसीडीईएक्स में जून महीने में डिलिवरी वाले जीरा के अनुबंध के भाव 25 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,240 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 1,308 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार जीरा के मई डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 15 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,095 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये जिसमें 6,612 लॉट का कारोबार हुआ। व्यापारियों ने कहा कि घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग बढ़ने के बीच कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से वायदा कारोबार में जीरा कीमतों में तेजी आई।