सोना हुआ सस्ता; चांदी में भी गिरावट, जानिए आज के भाव

83

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। 23 जून 2023 को सोने की कीमत 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी की कीमत 68 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा है।

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58 हजार 380 रुपए और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 68 हजार 194 रुपए है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार गुरुवार शाम तक 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 58 हजार 654 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज थी। वहीं, आज सुबह 58 हजार 380 रुपए पर आ गई है। इस प्रकार से शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी सस्ता हुआ है।

अधिकारिक वेबसाइट IBJA के अनुसार आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 58 हजार 146 रुपये पहुंच गई है। वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53 हजार 476 रुपये हो गई है।

750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 43 हजार 785 है। 585 प्योरिटी वाला सोना सस्ता होकर 34 हजार 152 रुपए पर आ चुका है। इसके साथ ही 999 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी की कीमत 68 हजार 194 रुपये दर्ज की गई है।