सोना छुपाया ऐसी जगह, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

645

नई दिल्ली।आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करों की धड़पकड़ के लिए सघन तलाशी किए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी लोग कीमती सामानों की तस्करी करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ निकालते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को एयरपोर्ट पर सामने आया जहां यूएई से आए एक व्यक्ति ने अपने मलद्वार में 800 ग्राम सोने के बिस्किट छिपा रखे था। हालांकि, वह चालाकी कस्टम अधिकारियों के सामने काम नहीं आई और वह पकड़ा गया। इसकी कीमत बाजार में 31 लाख रुपये बताई जा रही है।

आईजीआई के टर्मिनल-3 पर एयर इंडिया फ्लाइट से दुबई से अहमद वशीर को ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे मशीन में उसके सामान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। हालांकि, जब वह मेटल डिटेक्टर वाले गेट से निकला तो बीप की आवाज आई।

गहन जांच के बाद उसके मलद्वार से सोने के 8 बिस्किट मिले। इनमें से सात का वजन 10 तोला और एक का वजन 64.2 ग्राम था। छुपाकर लाई जा रही सोने की कीमत 31.86 लाख है। वशीर को कस्टम ऐक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया।

जूते में छिपाकर ला रहा था सोना
आईजीआई पर सोना छुपाकर लाने का एक और मामला सामने आया है। अफगान नागरिक अपने जूते में दो किलोग्राम सोना छुपाकर ला रहा था जिसकी बाजार में कीमत 72 लाख रुपये है। वह मंगलवार को तस्करी करके यह सोना काबुल से दिल्ली लाया था।