सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 39,059 पर बंद

826

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को फिर से तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 94.99 अंकों की तेजी के साथ 39,058.83 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.75 अंकों की तेजी के साथ 11,604.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजी में सर्वाधिक 2.93 फीसदी उछाल दर्ज किया गया। मारुति 2.55 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर भारती एयरटेल में सर्वाधिक 3.59 फीसदी गिरावट रही।

वाहन शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
वाहन शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी हुई। बीएसई के ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक 1.18 फीसदी तेजी रही। आईटी सेक्टर भी 1.15 फीसदी उछला। दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 3.04 फीसदी गिरावट रही। ऊर्जा, तेल एवं गैस और रियल्टी सेक्टर भी एक फीसदी से अधिक फिसले। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.08 फीसदी गिरावट और स्मॉलकैप में 0.25 फीसदी तेजी रही।