सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 38,645 पर बंद, निफ्टी 11700 के नीचे

866

नई दिल्ली। रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 71 के स्तर पर आ गया। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट बढ़ने से बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूट गया है, जबकि निफ्टी 11700 के नीचे आ गया है।

हैवीवेट RIL, यस बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी, वेदांता, एसबीआई और मारुति में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि रुपए में कमजोरी से आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी आई है। सेंसेक्स 45 अंक टूटकर 38,645 और निफ्टी 4 अंक चढ़कर 11,681 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में उछाल
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.42 फीसदी का उछाल आया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, इंफोसिस, विप्रो, ओएनजीसी, एचयूएल, आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़े हैं। हालांकि यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, वेदांता, एचडीएफसी बैंक गिरे हैं।

PSU बैंक को छोड़ सभी इंडेक्स में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी है। रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से आईटी और फार्मा शेयरों में खरीददारी का माहौल है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.38 फीसदी तो फार्मा इंडेक्स 2.42 फीसदी चढ़ा है। वहीं ऑटो में 0.43 फीसदी, एफएमसीजी में 0.56 फीसदी की मजबूती आई है।

Reliance इंफ्रा को 1907 करोड़ का ऑर्डर मिला
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे से 1907 करोड़ रुपए का पैकेज मिला। 46,000 करोड़ रुपए के नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे के लिए रिलायंस इंफ्रा को लेटर ऑफ एसेप्टेंस मिला है।

JB केमिकल्स के बोर्ड ने 130 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी
JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी के बोर्ड ने 130 करोड़ के बायबैक को मंजूरी दी। बायबैक ऑफर के तहत कंपनी 33.33 लाख शेयर खरीदेगी। यह बायबैक 390 रुपए प्रति शेयर के भाव पर होगा। करंट प्राइस से स्टॉक में 14.36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

यस बैंक 7 फीसदी टूटा
रिजर्व बैंक ने अगले नोटिस तक राणा कपूर को यस बैंक का एमडी व सीईओ पद बने रहने की मंजूरी दी है। इस खबर से यस बैंक शेयर 7 फीसदी टूटकर 338 रुपए के भाव पर आ गया।

अमेरिकी बाजारों में तेजी पर विराम
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जारी पर विराम लग गया। डाओ जोंस 138 अंक टूटकर 25,987 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक गिरकर 2901 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 21 अंक लुढ़ककर 8088 के स्तर पर बंद हुआ।