सेंसेक्स 403 अंक उछल कर 63 हजार पार, निफ्टी 18,700 के करीब

69

मुंबई। खुदरा महंगाई दर मई में 4.25 प्रतिशत पर आने का बाजार ने स्वागत किया गया है। भारतीय बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान में खुले हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 341.43 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 63,053.16 अंक और निफ्टी 93.55 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 18,695.75 अंक बढ़कर खुला है।

फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 402.94 अंक यानी 0.64% उछल कर 63,127.65 पर और निफ्टी 114.00 अंक यानी 0.61% चढ़कर 18,715.50 पर कारोबार कर रहा है। आज निफ्टी के मीडिया इंडेक्स को छोड़कर एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑयल गैस, इन्फ्रा समेत लगभग सभी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाइटन कंपनी, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एचयूएल, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, पावर ग्रिड और रिसायंस के शेयर में तेजी के साथ खुले हैं। केवल एचसीएल टेक और कोटक महिंद्रा के शेयर में गिरावट है।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के ज्यादातर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। टोक्यो, हांगकांग, ताइपे, सियोल और बैंकॉक के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि शंघाई और इंडोनेशिया के बाजार में गिरावट है। सोमवार के सत्र में अमेरिकी बाजार में तेजी देखी गई थी और ये आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड आधा प्रतिशत की तेजी के साथ 72.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।