सेंसेक्स 256 अंक फिसलकर 65 हजार से नीचे बंद, निफ्टी 19,254 पर

0
135

मुंबई। Stock Market closing : ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 256 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 94 अंको की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में आज दिन की ठोस शुरुआत का अंत प्रतिकूल रहा क्योंकि बेंचमार्क सूचकांक फाइनैंशियल और FMCG शेयरों की बिकवाली के दबाव के आगे झुक गए। बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HUL, SBI, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, TCS, टाटा मोटर्स, JSW स्टील, बजाज फाइनेंस, ITC और RIL के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आ गया।

ये शेयर 0.6 फीसदी से 1.2 फीसदी के दायरे में निचले स्तर पर बंद हुए। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मिश्रित रूप से बंद हुए और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 255.84 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,277.04 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,723.63 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,253.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,388.20 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,223.65 तक आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.22 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा ICICI बैंक, जियो फाइनैंशियल सर्विसेज, HCL टेक और विप्रो लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, SBI और HUL सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.33 फीसदी तक गिर गए।