सेंसेक्स 211 अंकों की बढ़त के साथ फिर 63 हजार के पार, निफ्टी भी तेज

94

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को हरे निशाँ पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक 211 अंकों की बढ़त के साथ 63,128 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी भी 60 अंक चढ़कर 18,748 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

बता दें सेंसेक्स आज महज 43 अंकों की बढ़त के साथ 63153 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 अंक ऊपर 18723 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 1.26 फीसद की भारी बढ़त के साथ 34408 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 1.22 फीसद की तेजी के साथ 4425 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 1.15 फीसद उछलकर 13782 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

जबकि, घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.88 अंक गिरकर 62,917.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 357.43 अंक तक गिर गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.80 अंक की गिरावट के साथ 18,688.10 पर बंद हुआ। इसके पहले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में बढ़त रही थी।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में आज डॉक्टर रेड्डी लैब, हिन्ढाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एचसीएल टेक जैसे स्टॉक थे। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टीसीएस, बीपीसीएल, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी टॉप लूजर लिस्ट में थे। आज अडानी ग्रुप के शेयरों में 10 से 9 हरे निशान पर थे।

आज एनडीटीवी को छोड़ अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स , एसीसी , अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस भी आज बढ़त पर थे।