सेंसेक्स 194 अंक फिसलकर 62,429 पर, निफ्टी 18,500 से नीचे बंद

79

मुंबई। मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लुढ़क कर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 193.70 (-0.31%) अंक फिसलकर 62,428.54 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 46.65 (-0.25%) अंक टूटकर 18,487.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

अपोलो हॉस्पिटल, डिविस लैब, बजाज-ऑटो, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स समेत निफ्टी-50 के 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं कोल इंडिया, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, SBI, HDFC लाइफ, ICICI बैंक, ITC और UPL समेत 22 शेयरों में गिरावट रही।

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में तेजी देखने को मिली। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.09% की तेजी रही। फार्मा, ऑटो, IT, मीडिया और PSU बैंक सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। वहीं FMCG, मेटल, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरावट रही।