सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 37,433 के स्तर पर खुला, निफ्टी 11300 के पार

0
587

नई दिल्ली।बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 37,433 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 48 अंक की उछाल के साथ 11,327 के स्तर पर ओपन हुआ। तीन सरकारी बैंकों के मर्जर की खबर से दूसरे दिन भी पीएसयू बैंकों के शेयरों में गिरावट है। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, इंफोसिस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील बढ़े हैं। हालांकि पावरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति गिरे हैं।

चीन के पलटवार के बावजूद अमेरिकी बाजार बढ़े
अमेरिका द्वारा 200 अरब डॉलर का नया टैरिफ लगाए जाने जवाब में चीन ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर 60 अरब डॉलर की ड्यूटी लगाने की घोषणा की है। अमेरिका पर 24 सितंबर से चीन का टैरिफ लागू होगा। चीन के पलटावर के बावजूद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त दिखी।

डाओ जोंस 185 अंक की उछाल के साथ 26,247 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 60 अंक की मजबूती के साथ 7,956 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 2,904 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 27 पैसे की मजबूती के साथ पर खुला
बुधवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की बढ़त के साथ 72.71 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.97 प्रति डॉलर 72.97 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

इस साल अभी तक रुपया डॉलर की तुलना में 12 फीसदी टूट चुका है और एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करंसीज में से एक बना हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विकासशील देशों में लगातार बिकवाली और क्रूड की कीमतों में तेजी से भारत का करंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ने की आशंकाएं मजबूत हो गई है। इसका भी रुपए पर असर दिख रहा है।

एशियाई बाजारों में बढ़त
एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 356 अंक की मजबूती के साथ 23,777 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 290 अंक की उछाल के साथ 27,375 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 0.21 फीसदी अंक चढ़कर 11,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।