सेंसेक्स 130 अंक गिरा, निफ्टी 10100 के ऊपर बंद

750

नई दिल्ली। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद दोपहर को बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। सरकारी बैंकों के साथ सभी सेक्टर के स्टॉक्स में कमजोरी से सेंसेक्स औऱ निफ्टी लाल निशान में फिसल गया है। सेंसेक्स जहां ऊपरी स्तर से 265 प्वाइंट्स गिरा है। वहीं निफ्टी ऊपर से 87.55 प्वाइंट्स गिरा है।

हैवीवेट एसबीआई, मारुति, टीसीएस, इंफोसिस, एचयूएल, आईटीसी और एचडीएफसी में गिरावट से बाजार में गिरावट बढ़ गई है। ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 130 अंक टूटकर 33,006 औऱ निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 10,115 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और फेड रेट में बढ़ोतरी के बावजूद गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 71 अंक बढ़कर 33,207 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 12 अंक की बढ़त के साथ 10,167 के स्तर पर हुआ। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाने के साथ साल 2018 में दो बार और दरें बढ़ाने का अनुमान जताया है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी टूट गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.13 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में आईआईएफएल, आरकॉम, आऱएऩएएम, फ्यूचर रिटेल, इमामी लिमिटेड, बजाज होल्डिंग्स, पीईएल, एयू बैंक, हडको, सेल, 0.62-3.22 फीसदी तक बढ़े हैं। लेकिन वक्रांगी, एमआरपीएल, सन टीवी, ओएफएसएस, एबीएफआरएल, जिंदल स्टील, टाटा ग्लोबल, यूबीएल 4.99-1.28 फीसदी तक गिरे।

PSU बैंक शेयरों में गिरावट, फार्मा-मेटल बढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से इंडेक्स 0.54 फीसदी टूट गया है। हालांकि ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.01 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी मेटल 0.65 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी 0.42 फीसदी बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
फेडरल रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 45 अंक गिरकर 24,682 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 19 अंक की कमजोरी के साथ 7,345 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 5 अंक लुढ़ककर 2,712 के स्तर पर बंद हुआ।
Update
03:04 PM
मिधानी का IPO दूसरे दिन 31% भरा
पब्लिक सेक्टर की मिश्र धातु निगम (मिधानि) का आईपीओ दूसरे दिन 31 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपीओ 23 मार्च तक खुला रहेगा। आईपीओ के जरिए सरकार कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही। आईपीओ के जरिए सरकार 438 करोड़ रुपए जुटाएगी।
03:00 PM
वक्रांगी में लगा 5 फीसदी का लोअर सर्किट
वक्रांगी लिमिटेड में 8 फीसदी की तेजी के बाद 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। स्टॉक की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 2.99 फीसदी बढ़कर 293.85 के हाई पर पहुंच था। लेकिन सेबी 20 स्टॉक्स पर एडिशनल सर्विलांस मेशर्ज (एएसएम) बढ़ा दी है जिसमें वक्रांगी भी शामिल है। यह मेशर्ज 26 मार्च यानी सोमवार से लागू होगा। इस खबर के बाद स्टॉक में गिरावट आई।
02:10 PM
Rcom को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, स्टॉक 10% टूटा
अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली आरकॉम को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। कोर्ट ने आरकॉम को अपनी एसेट मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम (जियो) को बेचने पर यथास्थित बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं। एससी के फैसले के बीएसई पर स्टॉक 9.90 फीसदी टूटकर 23.65 रुपए के भाव पर आ गया, जो इंट्रा-डे का निचला स्तर है।
02:07 PM
क्रूड ऑयल 7 हफ्ते के हाई पर, ONGC-ऑयल इंडिया स्टॉक्स बढ़े
गुरूवार के कारोबार में ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनियों ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, अबान ऑफशोर, जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, दीप इंडस्ट्रीज और सेलन एक्सप्लोरेशन के स्टॉक्स में 16 फीसदी तक की तेजी आई। दरअसल, बुधवार को क्रूड ऑयल 7 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। एनर्जी इंफोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन (ईआए) की डाटा के मुताबिक, क्रूड इंवेंट्री में 2.6 मिलियन बैरल की कमी आई है। हालांकि एनालिस्ट को 2.5 मिलियन बैरल बढ़ने की उम्मीद थी। सबसे ज्यादा तेजी जिंदल ड्रिलिंग एंड इंस्ट्रीज में 15.86 फीसदी हुई।
01:48 PM
HCC में 15% की गिरावट, बैंकरप्सी फाइल करने की ओर लवासा
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) का स्टॉक 15 फीसदी टूटकर 18 महीने के लो पर आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचसीसी की सब्सिडियरी कंपनी लवासा कॉरपोरेशन बैंकरप्सी की तरफ बढ़ रहा है। इस खबर से गुरूवार के कारोबार में एचसीसी के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई।
01:34 PM
170 स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो पर
बाजार में कमजोरी से गुरूवार के कारोबार में बीएसई पर 170 स्टॉक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इनमें बोश लिमिटेड, कमिंस इंडिया, धानुका एग्रीटेक, गीतांजलि जेम्स, एचसीसी शामिल हैं।
01:30 PM
निफ्टी पीएसयू बैंक 1.47% गिरा
सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। एसबीआई, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, ओरियंट बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनी, इंडियन बैंक और कैनरा बैंक 1.98-0.66 फीसदी तक लुढ़क गए है। इनमें गिरावट से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.47 फीसदी टूट गया है।