सेंसेक्स 111 अंक सुधर कर 50,651 और निफ्टी 15,198 अंक पर बंद हुआ

551

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22% की मजबूती के साथ 50,651.90 पर बंद हुआ। इसी तरह, कारोबार खत्म होने पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22.40 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 15,198 पॉइंट पर रहा।

स्मॉल कैप इंडेक्स में 1% से ज्यादा का उछाल
शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हुई। कारोबार खत्म होने पर निफ्टी का मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी अच्छा खासा मजबूत रहा। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.66% की मजबूती आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 1% से ज्यादा का उछाल आया।

बैंकिंग, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी शेयरों में मजबूती
बाजार में ऊंचे लेवल पर मुनाफावसूली हुई, लेकिन उसको सरकारी बैंकों, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी संभाले रही। तेजी की वजह से, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 219 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। शुक्रवार को यह 218.14 लाख करोड़ रुपए था।

FMCG और मेटल शेयरों में आई कमजोरी
एनएसई के मेन इंडेक्स निफ्टी को ऊपर खींचने वाले टॉप 5 शेयरों में HDFC बैंक (0.84%), SBI (2.70%), HDFC (0.91%), ICICI बैंक (0.76%) और L&T (1.78%) शामिल हैं। RIL (-0.84%), इंफोसिस (-0.48%), HUL (-1.09%), JSW स्टील (-2.40%) और टाटा स्टील (-1.90%) के शेयरों में बिकवाली की वजह से निफ्टी पर दबाव बन रहा है।

52 वीक हाई पर गए शेयर
आज 52 वीक हाई पर गए दिग्गज शेयरों में नैटको फार्मा, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, पिडिलाइट, Jtekt इंडिया, CCL, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग, लॉरस लैब्स, BEL और ISEC के शेयर शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा है। कोरिया के कोस्पी को छोड़ एशिया के ज्यादातर अहम स्टॉक इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए हैं। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.19%, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.31% और हांगकांग का हेंगसेंग 0.04% मजबूत हुआ। हालांकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.38% गिरा है जबकि ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 0.15% चढ़कर 7,276 पर बंद हुआ है।