सेंसेक्स 101अंक फिसल कर 38,132 पर बंद

884

नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएई) के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100.53 अंकों (0.26%) की गिरावट के साथ 38,132.88 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.20 अंकों (0.33%) की गिरावट के साथ 11,445.05 पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट में दिनभर रहा उतार-चढ़ाव का दौर
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,475.93 का ऊपरी स्तर, तो 38,001.34 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,546.20 का ऊपरी स्तर और 11,413.00 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 34 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

शुरुआत में शेयर मार्केट में रही तेजी
भारतीय शेयर बाजार सुबह तेजी के साथ खुला हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.37 अंक उछलकर 38,362 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 34.55 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,517 पर खुला।

इन शेयरों मे रही तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 5.62%, इंडसइंड बैंक में 5.27%, एसबीआई में 1.57%, बजाज ऑटो में 1.18% और वेदांता लिमिटेड में 1.12% की तेजी दर्ज की गई। NSE पर यस बैंक के शेयर में 5.87%, इंडसइंड बैंक में 5.68%, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 2.78%, जेसडब्ल्यू स्टील में 1.71% और SBI के शेयर में 1.48% की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर एनटीपीसी के शेयर में 2.25%, टाटा मोटर्स में 1.85%, भारती एयरटेल में 1.49%, पावरग्रिड में 1.36% और एचडीएफसी के शेयर में 1.30% की गिरावट देखी गई। एनएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 2.82%, एनटीपीसी में 2.70%, टाटा मोटर्स में 1.94%, भारती एयरटेल में 1.89% और आयशर मोटर्स के शेयर में 1.67% की गिरावट दर्ज की गई।