सेंसेक्स की टॉप पांच कंपनियों का मार्केट कैप 56,877 करोड़ बढ़ा

742

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 56,877.12 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान टीसीएस सबसे अधिक लाभ में रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इन्फोसिस के भी बाजार पूंजीकरण में तेजी आई। हालांकि एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक को बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा।

आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,360.5 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,612.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,443.51 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,864.26 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,329.51 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,39,341.06 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,176.24 करोड़ रुपये चढ़कर 3,04,543.53 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,567.36 करोड़ रुपये अधिक होकर 9,85,707.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक 19,678.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,85,409.08 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,359 करोड़ रुपये गिरकर 6,82,367.73 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,521.67 करोड़ रुपये कम होकर 3,91,269.72 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,748.24 करोड़ रुपये लुढ़क कर 2,98,998.76 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,294.7 करोड़ रुपये गिरकर 4,38,482.68 करोड़ रुपये रह गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और एसबीआई का स्थान रहा।पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 348.66 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट रही।