सुपोषित मां अभियान आज से ग्रामीण क्षेत्र में, स्पीकर बिरला करेंगे शुभारंभ

306

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर गर्भवती महिलाओं में पोषण की कमी को दूर करने के लिए चलाया जा रहा सुपोषित मां अभियान शुक्रवार से ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रारंभ होगा। स्पीकर बिरला इटावा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में इसका शुभारंभ करेंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला शुक्रवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9 बजे कोटा से रवाना होकर सुबह 10.30 बजे अयाना पहुंचेंगे। वहां वे लक्ष्मी मैरिज गार्डन में सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजन के साथ संवाद करेंगे।

इसके बाद दोपहर 1 बजे स्पीकर बिरला इटावा में सूखनी नदी के पास स्थित अखाड़े के हनुमान जी मंदिर परिसर में आयोजित सुपोषित मां अभियान के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह अभियान अब तक कोटा शहर क्षेत्र में ही संचालित था। लेकिन अभियान के दूसरे चरण में इसका विस्तार कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बूंदी में भी किया गया है। अभियान के तहत पोषण की कमी से जूझ रही गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किया जाएगा। इससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और वे एक स्वस्थ शिशु को जन्म दे पाएंगी।