सरसों और चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हाड़ौती में खरीद शुरू नहीं

1104

कोटा। सरकार के आदेश के बाद भी हाड़ौती के चारों जिलों में सोमवार को सरसों और चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू नहीं हो पाई। कई केन्द्रों पर पहले दिन किसान सरसों और चना लेकर पहुंचे, लेकिन गुणवत्ता के नाम पर किसानों को निराश लौटा दिया गया। चर्चा है कि किसान भी कोरोना से भयभीत है।

संभाग में एमएसपी की खरीद की एजेंसी राजफैड को बनाया गया है। हाड़ौती में 23 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। लाडपुरा का खरीद केन्द्र कोटा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से भामाशाहमंडी में शुरू किया गया है। सोमवार के कुल 10 टोकन जारी किए गए थे। इसमें पांच किसानों को सरसों तथा पांच को चने का टोकन दिया गया था। चने के जिन किसानों को टोकन जारी किए गए थे, वह खरीद केन्द्र पर नहीं पहुंचे।