सरकारी स्वर्ण बांड की दर 3,146 रुपये प्रति ग्राम तय

571

नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को खुल रहे सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) की नई श्रृंखला के लिये कीमत 3,146 रुपये प्रति ग्राम रखा है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने आरबीआई के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने की अनुमति दी है जिन्होंने आनलाइन आवेदन किया है और डिजिटल माध्यम से भुगतान किया है।

ऐसे निवेशकों के लिये स्वर्ण बांड के लिये निर्गम मूल्य 3,096 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। आरबीआई द्वारा इस सप्ताह दी गयी सूचना के अनुसार सरकारी स्वर्ण बांड अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक के लिए जारी किया जाएगा।