संशोधित वेतन समझौते की मांग को लेकर बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने प्रदर्शन किया

1103

कोटा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर संशोधित वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने बैंक ऑफ इंडिया की एरोड्राम चौराहा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया कोटा शाखा के सामने प्रदर्शन किया।

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि बैंक कर्मी एवं अधिकारी वेतनमान में वृद्धि, 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने,नई पेंशन योजना बंद कर वापस पुरानी पेंशन योजना शुरू करने,पेंशन अपडेशन करने, फैमिली पेंशन में सुधार करने,अधिकारियों के काम के घंटे तय करने आदि मांगो पर 31 जनवरी तथा 01 फरवरी को 2 दिवसीय हड़ताल कर चुके हैं।

प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए बैंक अधिकारी नेता आरके जैन, आईएल मीणा, अरविंद मीणा, मोहम्मद अकरम, प्रकाश दवे बैंक कर्मी नेता अशोक ढल, पदम पाटोदी, रमेश सिंह ,विपिन चोरायवाल,डी एस साहू,आर बी मालव,संजीव झा,अनिल ऐरन,पी सी गोयल,सुरेश खंडेलवाल डीके गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, यतीश शर्मा तथा सेवानिवृत्त नेता एलआर सिन्हा ने बताया कि हड़ताल के पूर्व यूनाइटेड फोरम के साथ वार्ता में आईबीए का वेतन वृद्धि का प्रस्ताव कम था।

अन्य मुद्दों पर भी रुख सकारात्मक नहीं था। अतः बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल की। यदि आईबीए ने हठधर्मी जारी रखी तो यूनाइटेड फोरम के आव्हान पर बैंक कर्मी एवं अधिकारी आगामी 11,12 व 13 मार्च को हड़ताल पर जाएंगे।आंदोलन के कार्यक्रम के अनुसार अगला प्रदर्शन 11 फरवरी को सायं 5.15 बजे सिंडिकेट बैंक की राजभवन रोड शाखा के सामने होगा।