श्रावणी तीज पूजन/ कोरोना के कारण नहीं निकली शोभायात्रा

479

कोटा।श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति कोटा की ओर तीज माता का गुरूवार को पूजन किया गया। समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा तथा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि श्रावणी तीज माता की प्रतिमा भरावा सदन पर स्थापित की गई है। जिसकी निरंतर पूजा अर्चना एवं संध्या वंदना हो रही है। जहां से विश्राम स्थल भंवर निवास ले जाया गया।

यहां कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन भी किए। समिति की ओर से श्रावणी तीज पर माता का विशेष पूजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी तथा विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया कांग्रेस संगठन प्रदेश अध्यक्ष वीना सिंह गहलोत के आतिथ्य में पूजा अर्चना के साथ ही तीज महोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया।

मेला अध्यक्ष बसंत भरावा व संयोजक श्याम भरावा ने बताया मुख्य शोभायात्रा के साथ ही 13 दिवसीय स्टेशन हॉट रोड पर भरने वाला भव्य मेला कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। तीज महोत्सव का यह 53वां वर्ष है। पूजन में सुनीता भरावा, मेला अध्यक्ष बसंत भरावा, संयोजक श्याम भरावा, सावित्री भरावा, रुपाली भरावा, राजाराम जैन कर्मयोगी, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, श्रुति भराव, ऋद्धि भरावा मौजूद रहे।