शुल्क मुक्त आयात से उड़द-मूंग के थाेक भाव में गिरावट

0
508

जयपुर। केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर तक उड़द, मूंग व तुअर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दे दी है। इससे साेमवार काे जयपुर मंडी में सभी दालाें के थाेक भावों में 10% तक गिरावट आई। खुदरा में भी दालें 5-7 रु. किलो सस्ती हाेने की संभावना है।

दलहन थाेक व्यापारी श्याम नाटाणी के मुताबिक पहले इन दलहन के आयात पर राेक थी। लेकिन देश में दलहन उत्पादन में कमी के अनुमान के मद्देनजर उड़द, मूंग व तुअर का आयात खोला गया है।

दाल व्यापारी दिनेश सिंघल ने बताया कि तीन दालों का आयात खाेलने का असर सभी दालाें पर पड़ा है। मूंग, माेठ व चाैला 500 रुपए और चना 100 रुपए क्विंटल तक सस्ते हुए हैं।

मौजूदा आयात नीति के तहत व्यापारी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे जैसे देशों से तुअर, उड़द, मूंग का आयात कर सकेंगे। इस पर ड्यूटी नहीं लगेगी। इस साल देश में दालों का उत्पादन कम होने की अनुमान है।