शार्प Aquos R2 कॉम्पैक्ट लॉन्च, 2 नॉच वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

0
856

नई दिल्ली।जापान की इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड शार्प ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें दो नॉच दी गई है। इस स्मार्टफोन का नाम Aquos R2 है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि दो नॉच वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। ये नॉच हैंडसेट के टॉप और बॉटम में दी गई है। स्मार्टफोन में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर को जगह मिली है। वहीं, निचले हिस्से पर दी गई नॉच फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए है।

जानें स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फो में 5.2 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2280×1080 पिक्सल है। ड्यूल सिम वाला Aquos R2 ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। फोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 845 प्रोससर का इस्तेमाल किया गया है।

2500 mAh बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेजर वेरियंट में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी 512जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरे की बात की जाए तो रियर पैनल पर 22.6 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो f/1.9 अपर्चर, हाई स्पीड ऑटोफोकस, ओआईएस और इलेक्ट्रॉनिक हैंड शेक करेक्शन से लैस है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। फोन का डाइमेंशन 131×64×9.3mm और भाग 135 ग्राम है।

यह डीप वाइट, प्लोर ब्लैक और स्मोकी ग्रीन कलर में पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।