शाओमी रेडमी 6A और रेडमी Y2 हुए सस्ते

0
966

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ब्रैंड शाओमी के बजट स्मार्टफोन Redmi 6A और Redmi Y2 की कीमत में कटौती की गई है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से प्राइस कट की घोषणा नहीं की है पर दोनों स्मार्टफोन नये प्राइस टैग के साथ Mi.com और ऐमजॉन पर मिल रहे है। Xiaomi Redmi 6A की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती की जा रही है जबकि Redmi Y2 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

Xiaomi Redmi 6A का 2GB/16GB वेरियंट 6,999 रुपये में मिल रहा था अब इसे 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन का 3GB रैम वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये थी अब इसे 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

शाओमी रेडमी Y2 का 3GB वेरियंट 8,999 रुपये के बजाय अब 7,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 1,000 रुपये की कटौती के बाद 4GB/64GB वेरियंट 10,999 की जगह 9,999 रुपये में मिल रहा है।

शाओमी रेडमी 6A: स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 6ए में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ॉलूशन 720×1440 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी स्टोरेज तक बढ़ाना संभव है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है।

फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई पर चलता है। शाओमी रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

रेडमी वाई 2 के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 5.99 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी वाई2 में 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

रेडमी वाई2 ऐंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके सामान्य इस्तेमाल के साथ पूरे एक दिन तक चलने का दावा किया गया है।