वैश्विक बाज़ारों में मजबूती से सेंसेक्स 200 अंक सुधरा, निफ्टी 10650 के करीब

1122

नई दिल्ली।एशियाई बाजारों की सतर्क शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग हरे निशान में हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 150 अंकों की मजबूती के साथ खुले, हालांकि बाद में तेजी बढ़ गई और फिलहाल सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 35500 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 10650 के आसपास बना हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के एक बार फिर 60 डॉलर के नीचे जाने से ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी के साथ शुरुआत हुई।

ये हैं टॉप गेनर स्टॉक्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो सिप्ला 2.30 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं डॉ. रेड्डीज लैब 2.25 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 1.82 फीसदी, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज 1.64 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्प 1.34 फीसदी मजबूत बने हुए हैं।

ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी
निफ्टी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में खासी खरीददारी दिख रही है। आईओसी 2 फीसदी, बीपीसीएल 1.70 फीसदी, एचपीसीएल 1.60 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.40 फीसदी और यस बैंक 1.31 फीसदी मजबूत होकर खुले।

एशियाई बाजारों की सतर्क शुरुआत
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के संकेतों के बीच एशियाई बाजारों की सतर्क शुरुआत हुई। वहीं चीन के शेयर बाजारों की नजर अमेरिका और चीन के साथ ट्रेड डिस्प्यूट्स को लेकर संभावित टकराव पर बनी हुई हैं।

इसीलिए चीन के बाजारों की शुरुआत लगभग फ्लैट रही।जापान के निक्की में 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त बनी हुई है। साउथ कोरिया का कोस्पी फिलहाल 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है।