वैश्विक बाजारों में मंदी से सेंसेक्स 281 अंक फिसला, निफ्टी 10,600 से नीचे

944

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मंदी और अमेरिका में शटडाउन की आशंका के बीच भारतीय शेयर बाजार कोराबारी सप्ताह के तीसरे दिन लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 150 अंकों की गिरावट के साथ 35289 अंकों पर खुला।

जबकि 50 अंकों का संवेदी सूचकांक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 10,588 अंकों के साथ खुला। सेंसेक्स में 223 कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी, जबकि 259 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले।

39 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। निफ्टी में सुबह के समय 9 कंपनियां हरे निशान में कारोबार करती दिखीं, जबकि 40 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थी। एक कंपनी के कारोबार में कोई बदलाव नहीं दिखा। सुबह 9.35 पर सेंसेक्स 281 अंकों की गिरावट के साथ 35186 अंकों पर और निफ्टी 10,581 अंकों पर गिरावट पर कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में दिखी तेजी
बीएसई में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, IL&FSTRANS, चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, स्पाइसजेट और एचपीसीएल के शेयरों में तेजी दिखी। जबकि निफ्टी में आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एशियन पेंट और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी दिखी।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में 3M INDIA LTD, GRUH फाइनेंस लिमिटेड, ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड, वक्रांगी लिमिटेड और जूबिलेंट फूड के शेयरों में गिरावट देखी गई। निफ्टी में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील और इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में गिरावट दिखी।