लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, सात चरणों में होगा मतदान; चार जून को नतीजे

37

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे, जबकि 4 जून को नतीजों का एलान होगा। इस घोषणा के साथ देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। हालांकि, 21.50 करोड़ युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे।

फेज-1 में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
फेज -1 का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच। 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले फेज में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
दूसरे फेज के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी किया जाएगा। 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सके। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 26 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी। दूसरे फेज मे 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

तीसरे फेज में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
तीसरे फेज का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल तक नांमाकन वापस लिए जा सकते हैं। तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

चौथे फेज में 96 लोकसभी सीटों पर वोटिंग
चौथे फेज का नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को जारी होगा। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। चौथे फेज में 13 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। चौथे फेज में 96 सीटों पर वोटिंग होगी।

पांचवें फेज में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
पांचवें फेज का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा। 3 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी. 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 20 मई को वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग होगी।

छठे फेज में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
छठे फेज के लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 6 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगा। 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। छठे फेज की वोटिंग 25 मई को होगी। छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
सातवें और अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा। 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन वापस लिया जा सकता है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

चरणराज्‍य संख्‍याराज्‍य के नाममतदान की तारीख
पहला चरण21अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्‍थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्‍मू-कश्‍मीर, लक्ष्‍यद्वीप और पुडुचेरी। 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
दूसरा चरण 13 असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़,  कर्नाटक, केरल, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश,  जम्‍मू-कश्‍मीर, पश्चिम बंगाल।26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
तीसरा चरण12असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दमन दीव एंड नागर हवेली, जम्‍मू-कश्‍मीर। 7 मई 2024 (मंगलवार)
चौथा चरण10आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,  जम्‍मू-कश्‍मीर। 13 मई 2023 (सोमवार)
पांचवां चरण 08बिहार,  झारखंंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र और जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख।20 मई 2024 (सोमवार)
छठवां चरण07बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली। 25 मई 2024 (शनिवार)
सातवां चरण 08बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और चंडीगढ़।1 जून 2024 (शनिवार)
मतगणना      4 जून को सभी राज्‍यों की मतगणना होगी