लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में दो हफ़्तों में धनिया 400 रुपये महंगा हुआ

77

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में लिवाली निकलने से शनिवार को धनिया के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोले गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार आवकों की अधिकता के बाद भी बाजारों में धीरे-धीरे सुधार होता दिखाई दे रहा है। पिछले दो हफ़्तों यानी कि पंद्रह दिनों में भाव 350 से 400 रुपये प्रति क्विंटल उछल गए।

शुरुआत से ही भाव 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ खुले थे जो नीलामी के आखिर तक 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ बंद हुए।धनिये की आवक 4200 बोरी के करीब रही। मंडी में धनिया के भाव क्वालिटी अनुसार रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 5500 से 5900 रुपये, बादामी 6050 से 6500 रुपये, ईगल 6500 से 6950 रुपये, स्कूटर 7050 से 7550 रुपये, रंगदार 7800 से 8800 रुपये प्रति क्विंटल।