लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया 75 रुपये तेज बिका

100

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 17000 बोरी रही। लिवाली निकलने से धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोले गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार बढ़ी हुई आवक में स्टेंड भाव पर खुले। स्कूटर व रंगदार माल अच्छी लेवाली के चलते 100 रुपए तेज दिखाई दिए। बाकी अन्य सभी माल के बाजार स्टेंड बने हुए रहे।

बढ़ी हुई आवक के बावजूद आज भी लिवाली अच्छी बनी रही। पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से क्वालिटी बिगड़ने से बादामी माल के साथ ब्लेक व रेन डेमेज वाले माल भी बढ़ गए। नीचे में गीले व नमी वाले 4150 से 4400 रुपए तथा सूखे माल 4500 से 4800 रुपए क्वालिटी के हिसाब से बिके। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपए प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया गीला 4650 से 5600 रुपए, 3 kg बोरी घटवाला 5800 से 6600 रुपए, बादामी ड्राई 5750 से 6150 रुपए, ईगल 6250 से 6800 रुपए, स्कूटर 6950 से 7500 रुपए, रंगदार 7800 से 9200 रुपए, बेस्ट ग्रीन 9800 से 11500 रुपए, स्पेशल ग्रीन 12500 से 15000 रुपए, रेन डेमेज गीला नमी व घटवाला धनिया पुराना 5700 से 6300 रुपए प्रति क्विंटल।