लिवाली के अभाव में रामगंज मंडी में धनिया के भाव पूर्व स्तर पर रहे

56

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक 3800 बोरी की रही। लिवाली के अभाव में धनिया के भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार आज शुरुआत में बाजार 50 से 100 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो बाद मे पीछे जाकर नीलामी के लास्ट में 50 से 75 रु की मंदी के साथ बंद हुए।

मंदी हल्के चालू बदामी व रेन डेमेज क्वालिटी के मालो में 50 से 100 रुपये तक की रही। बढ़िया ईगल व उससे ऊपर की क्वालिटी के मालो में बनी हुई लेवाली से बाजार स्टेन्ड पोजिशन पर बने हुए रहे। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

ब्लेक रेन टच 5500 से 5850 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 5900 से 6150 रुपये, बादामी बेस्ट 6200 से 6500 रुपये, ईगल 6600 से 7000 रुपये, स्कूटर 7100 से 7550 रुपये, रंगदार 7700 से 9700 रुपये प्रति क्विंटल।